नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (NIDM), गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं टीचर्स ऑफ बिहार (ToB) के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय (25 अक्टूबर 2021 से 27 अक्टूबर 2021) तक ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः नि:शुल्क एवं ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा 3 तरह के प्रतियोगिता का भी आयोजन इस प्रशिक्षण के दौरान किया जाएगा।
1️⃣ प्रशिक्षक संस्थान: NIDM
2️⃣ दिवस: तीन दिवसीय
3️⃣ दिनांक: 25-27 अक्टूबर 2021 (सोम, मंगल, बुध)
4️⃣ समय: शाम 5 बजे से 7 बजे zoom पर
5️⃣ प्रशिक्षण की शर्त : तीनों दिन समय पर भाग लेना 100% अनिवार्य होगा।
इस प्रशिक्षण और प्रतियोगिता में भाग लेने की हेतु नियम और शर्तें निम्नलिखित है।
➡️ इसमें बिहार के सरकारी एवं गैर सरकारी किसी भी विद्यालय के कोई भी शिक्षक भाग ले सकते हैं। फोकल शिक्षकों के लिए यह कार्यक्रम विशेष रूप से अत्यंत लाभकारी है।
➡️ सर्वप्रथम टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा निर्मित व्हाट्सएप ग्रुप जिसमें इस लिंक
ग्रुप 1- https://chat.whatsapp.com/HL8jtorwUl53ztGfDv21hA
ग्रुप 2- https://chat.whatsapp.com/CH72Sm6Rr579R0n4gz5k0s
के माध्यम से किसी एक समूह में शामिल होना अनिवार्य है। इसी व्हाट्सएप समूह के माध्यम से प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण के क्रम में उत्पन्न होने वाली तकनीकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। प्रशिक्षु ध्यान दें कि आप किसी एक ही समूह में अपने आप को जोड़ें।
➡️ इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण की अवधि प्रतिदिन 2 घंटे (संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे) तक की होगी।
➡️ प्रशिक्षण ऑनलाइन जूम एप्लीकेशन पर आयोजित होगा।
➡️ प्रशिक्षण के पूर्व NIDM के वेबसाइट https://training.nidm.gov.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।
➡️ पंजीकरण के उपरांत Log in कर 19वें नंबर सीरियल पर CCDRR कार्यक्रम को इनरोल करना अनिवार्य है।
➡️ इनरोल करने के उपरांत उपलब्ध कराए गए जूम आईडी और पासवर्ड से प्रशिक्षण में तीनों दिन शामिल होना अनिवार्य है।
➡️ प्रशिक्षण के अंत में फीडबैक के साथ 80% उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को NIDM के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण के अंत में टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा तीन प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
➡️ पहले प्रतियोगिता में ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जाएगा जिसमें सबसे कम समयावधि में सबसे अधिक अंक लाने वाले 5 प्रतिभागियों को टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
➡️ दूसरे प्रतियोगिता में पूरे प्रशिक्षण अवधि को डॉक्यूमेंट कर रिपोर्ट बनाकर टीचर्स ऑफ बिहार के इमेल teachersofbihar@gmail.com पर भेजने वाले करने वाले उत्कृष्ट 5 शिक्षकों को टीचर्स ऑफ बिहार टीम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
➡️ तीसरे प्रतियोगिता में 5 सबसे अधिक जिले से भाग लेने वाले प्रतिभागियों के डिस्ट्रिक्ट मेंटर एवं उनके ब्लॉक मेंटर को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।
सीट सीमित है, अतः पहले आए पहले पाएं के आधार पर जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर कार्यक्रम में लाभान्वित होने का मौका पाएं।
NIDM, गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा शिक्षा हित में जारी।
Email ID कैसे बनाये
https://youtu.be/ffLRiAuEsXY
0 Comments